श्यामपुर थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लाश की गुत्थी को हरिद्वार पुलिस और सीआईयू (क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की टीम ने आखिरकार सुलझा लिया है। महिला की पहचान काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है। सीमा शादीशुदा थी और ट्रक चालक सलमान से प्रेम करती थी और उसे कहीं और शादी नहीं करने देना चाहती थी। इसी के चलते दोनों में विवाद हुआ और सलमान ने अपनी महिला सहयोगी मेहरुन्निशा के साथ मिलकर चुन्नी से गला कसकर सीमा की हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए डीजल डालकर जला दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

