
An employee arranges cough syrups at a pharmacy in Srinagar, Jammu and Kashmir, on October 6, 2025. Indian authorities say they investigate whether contaminated cough syrup causes the deaths of nine children, all aged below five years, in the states of Madhya Pradesh and Rajasthan since late August. (Photo by Firdous Nazir/NurPhoto via Getty Images)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर एफडीए की ओर से अवैध, असुरक्षित और निम्न गुणवत्ता वाले कफ सिरप की बिक्री व उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रत्येक जिले में एफडीए की टीम मेडिकल स्टोर, अस्पतालों व फार्मा कंपनियों का निरीक्षण कर रही है।बच्चों की सुरक्षा के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की अवैध, असुरक्षित और निम्न गुणवत्ता वाले कफ सिरप के खिलाफ प्रदेशभर में कड़ी कार्रवाई जारी है।अनियमितता मिलने पर देहरादून जिले में सात मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।पूरे प्रदेश में कफ सिरप के 170 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए जा चुके हैं।औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में एफडीए टीम ने देहरादून चकराता रोड, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीपुर चौक व प्रेमनगर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की। इस दौरान बच्चों को दी जाने वाली खांसी और सर्दी-जुकाम की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी, जिन मेडिकल स्टोरों में ऐसी दवाइयां पाई गईं, उन्हें सील कर दिया गया।