
देहरादून में मुख्य मार्गों व बाजारों में पटाखा बिक्री पर प्रतिबन्ध रहेगा। पटाखा बिक्री केवल चिन्हित खुले मैदानों में ही होगी।जिला प्रशासन ने पटाखा बिक्री को लेकर व्यापारियों की बुधवार को बैठक बुलाई। इसके अलावा शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों धामावाला, कांवली रोड, आढ़त बाजार, देहराखास और धर्मपुर, करनपुर आदि क्षेत्रों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसे में इस बार जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री गोदाम या दुकान से न कराकर खुले मैदान में कराने की तैयारी की है। प्रशासन अलग-अलग इलाकों में मैदान भी चिह्नित करेगा, ताकि सुरक्षित माहौल में पटाखों की बिक्री हो सके।