
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ के दौर चल सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, सोमवार को गरज के साथ तीव्र वर्षा व ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर आंशिक बादलों का डेरा रहा। कुमाऊं में कहीं-कहीं तीव्र बौछारों के दौर हुए।मौसस विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून व हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, चोटियों पर बर्फबारी, ओलावृष्टि व वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।