
देहरादून में जल्द शुरू होगा सड़कों का मरम्मत कार्य ,नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि गड्ढे भरने व पैच वर्क के लिए कुल पांच करोड़ रुपये के कार्यों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। साथ ही ठेकेदारों को वर्कआर्डर जारी कर तीन दिन में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। करीब एक माह पूर्व नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रत्येक वार्ड की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए पांच-पांच लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया था।महापौर सौरभ थपलियाल ने निर्माण अनुभाग को नगर निगम की सड़कों की मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हालांकि, काफी समय से नगर निगम का निर्माण अनुभाग इस कसरत में भी जुट गया था, लेकिन लगातार हो रही वर्षा के कारण प्रक्रिया धीमी पड़ गई। निर्माण अनुभाग की अधिशासी अभियंता रचना पायल ने बताया कि टेंडर जारी हो चुके हैं और तीन दिन के भीतर ठेकेदार कार्य शुरू कर देंगे।इसमें सड़क की दशा को देखते हुए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत से लेकर इंटरलाक टाइल्स, नालियों और पुश्तों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। बीते वर्षों की तुलना में इस बार सड़कों को अधिक नुकसान पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में पार्षद कोटे से होने वाले कार्य भी जल्द धरातल पर उतारे जाएंगे।