
Rainy weather
देहरादून में 10 दिन बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट जारी दून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं जोरदार बारिश से नदियों का जलस्तर पर भी बढ़ गया। दून में रिमझिम वर्षा से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने और हल्की वर्षा होने के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है।आने वाले दिनों की बात करें तो अक्तूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश होने की संभावना है।