
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली से आपदा प्रभावित राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल व पंजाब के किसान परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त अग्रिम रूप से जारी की। इसके तहत 27 लाख से अधिक किसानों को 540 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।इसमें उत्तराखंड के 7,89,297 किसान भी शामिल हैं, जिनके बैंक खातों में 157.86 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई। पीएम-किसान निधि के तहत पूर्व की 20 किस्तों में राज्य के किसानों को 3,295.74 करोड़ रुपये की सहायता मिल चुकी है।पीएम किसान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम से सचिवालय से वर्चुअली जुड़े राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने यह निधि जारी करने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष उत्तराखंड में आई दैवीय आपदाओं के कारण कृषि एवं उद्यान क्षेत्र में हुए व्यापक नुकसान की भरपाई के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की मांग भी रखी।इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव भेजे, केंद्र सरकार उसकी प्राथमिकता के आधार पर संस्तुति करेगी।