
पेपर लीक के विरोध में धरने पर बैठे युवाओं से बात करने के लिए शुक्रवार को सरकार की ओर से जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह धरनास्थल पहुंचे। युवाओं ने दोनों अधिकारियों को शांतिपूर्वक सुना तो जरूर मगर उनकी मानी नहीं। युवाओं के पास दोनों अधिकारियों की हर बात का अपना तर्क था जिसे उन्होंने साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराने को कहा। धरनारत युवा बोले कि पिछले रिकॉर्ड को देखकर उन्हें किसी भी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। वे अपनी मांग पर अड़े रहे। युवाओं ने कहा कि उन्हें पेपर रद्द कराने और सीबीआई जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं। करीब एक घंटे के इस वार्तालाप के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी को धरनास्थल से लौटना पड़ा।