
प्रदेश में मानसून के धीमे पड़ने से बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में तेज दौर और मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 18 अगस्त को पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन का असर कम होने लगा है। इसके चलते प्रदेश में मानसून के धीमे पड़ने से बारिश से राहत मिलने की संभावना है।आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री गिरावट के साथ 28.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।जबकि रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री के साथ सामान्य रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा।