
stormy weather
दून में करीब छह घंटे लगातार हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। कारगी ग्रांट में चाणचक चौक के पास एक महान का पिछला हिस्सा धराशायी हो गया।कोई जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश के कारण सड़कें खस्ताहाल हो गईं। कई जगह विद्युत पोल, पुश्तों और नदी के किनारे स्थित भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। आज भी दून में भारी बारिश दुश्वारियां बढ़ा सकती है।तड़के दून और आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। शहर के मुख्य मार्गों पर जलभराव हुआ। नदी-नाले भी उफान पर आ गए। रिस्पना-बिंदाल समेत ज्यादातर नदी-नालों में उफान के कारण आसपास की बस्तियों को खतरा पैदा हो गया। इसी दौरान कारगी ग्रांट क्षेत्र में नाले से सटकर बनाए गए मकान का एक हिस्सा पानी में समा गया और आसपास के अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पार्षद और प्रशासन की टीम को सूचना दी। जिस पर प्रभावित परिवार को अन्य शिफ्ट कर दिया गया है।प्रशासन की ओर से नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नदी-नालों के किनारे भूकटाव के कारण विद्युत पोल के भी गिरने का खतरा पैदा हो गया है। साथ ही नदी किनारे पुश्तों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।