
एक महिला ने वरिष्ठ नागरिक को वीडियो कॉल कर उनकी अश्लील वीडियो बना दी। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।इसके लिए उन्होंने मेट्रोमोनियल की साइट पर अपने बेटे का बायोडाटा व फोटाे भेजा। इस दौरान एक महिला ने उनसे संपर्क कर बातचीत करनी शुरू कर दी। 28 जुलाई की शाम को एक अज्ञात नंबर से वीडियो काल आई। कॉल उठाते ही उसमें एक महिला नग्न अवस्था में दिखाई दी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल फोन काट दिया।महिला ने दोबारा उन्हें वीडियो काल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। महिला ने स्क्रीन रिकॉर्ड करते हुए अश्लील वीडियो बना दी और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला की ओर से उनसे रकम मांगी गई है, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में हैं।इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर केस शहर कोतवाली को स्थानांतरिक कर दिया है। पुलिस को दी तहरीर में भंडारीबाग निवासी वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे।