
चमोली जिले के कर्णप्रयाग में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के बाद मलबा मकान में घुस गया। मकान में रहने वाले लोगों का रेस्क्यू किया गया है। भूस्खलन होने से हाईवे भी बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग उमटा के पास पहाड़ी से फिर भूस्खलन हुआ है। बदरीनाथ हाईवे गौचर तलधारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया । पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिरे । भूस्खलन होने से हाईवे किनारे मकान में मलबा घुस गया है। मकान में रह रहे लोगों को मुश्किल से बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।कर्णप्रयाग नेनीसैंण मोटर मार्ग आईटीआई से लगभग 500 मीटर आगे पहाड़ी से चट्टान टूटी थी। सड़क बंद होने से कपीरीपट्टी के लोगों को डिम्मर सिमली होते हुए कर्णप्रयाग पहुंचना पड़ रहा था।