
हाईकोर्ट से अस्थायी रोक हटने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संशोधित अधिसूचना जारी कर दी। इसके तहत नामांकन से लेकर चुनाव तक की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। अब पहले चरण का चुनाव 24 और दूसरे चरण का 28 जुलाई को होगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने संशोधित अधिसूचना जारी की। इसके आधार पर सभी जिलाधिकारी (हरिद्वार को छोड़कर) 30 जून को सभी पदों के आरक्षण सहित अपने स्तर से अधिसूचना जारी करेंगे। विभिन्न माध्यमों से इसे ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत, तहसील कार्यालय, डीएम कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा करेंगे।