
प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। बारिश के बाद जगह-जगह मार्गों पर मलबा आ गया है। इससे 72 मार्ग से ज्यादा मार्ग बंद हो गए हैं। सबसे अधिक 21 मार्ग चमोली जिले के हैं।बदरीनाथ हाईवे पार्थाडीप और सिरोहबगड़ में देर रात से बंद चल रहा है। सोनला में दलदल होने से यात्रियों के वाहन फंस रहे हैं। ऐसे में यहां करीब 3000 श्रद्धालु फंसे रहे। ऐसे में यात्रियों ने वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार किया। जबकि चमोली-मंडल-कुंड हाईवे 12 घंटे बाद सुचारु हो पाया।कर्णप्रयाग नैनीताल हाईवे रन्डोली के पास गदेरे में मलबा आने से बंद हो गया है। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर काफी संख्या में लोग फंस गए है। कई लोग मलबे से ही होकर सड़क पार कर रहे हैं। यमुनोत्री हाईवे पालिगाड, कुथनोर, झाझरगड के पास और गंगोत्री हाईावे नेताला बिशनपुर, लालढांग, नालूणा में बाधित हुआ है।एनएचआईडीसीएल ने सुबह छह बजे से हाईवे को खोलने का काम शुरू किया। क्षेत्रपाल व पर्थाडीप में सुबह 10 बजे तक हाईवे सुचारु कर दिया गया। भनेरपाणी में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने के कारण बार-बार हाईवे बाधित हो रहा है।