
कांवड़ यात्रा और मेले के दौरान सरकार उत्पातियों और हुड़दंगियों से सख्ती के साथ निपटेगी। इस दौरान बड़े डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सोमवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को यात्रा और मेले के सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम संचालन के लिए सभी स्तर पर जरूरी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने हिदायत दी कि मेले के आयोजन के लिए पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और पार्किंग संबंधी बुनियादी सुविधाएं जुटाने में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर जवाबदेह अधिकारियों और कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य सचिव ने कांवड़ यात्रा के दौरान नशे में लिप्त, उत्पात मचाने वालों व हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने वाले तत्वों पर सख्ती करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने नगर निकायों को नियमित साफ-सफाई, शौचालय व पार्किंग, जल संस्थान को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा विभाग को खानपान की चीजों की नियमित देख-रेख और खाद्य आपूर्ति विभाग को खाद्य वस्तुओं को निर्धारित दरों से अधिक बेचे जाने पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय, महानिरीक्षक के एस नग्नयाल सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।