
उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।साथ ही सभी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।29 जून तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बादल छाये रहने और तीव्र वर्षा के दौर होने का अनुमान है। उत्तराखंड में बादलों का डेरा है और पहाड़ से मैदान तक हल्की बौछारें भी पड़ रही हैं।अगले पांच दिन मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के बदलाव के आसार नहीं हैं। मंगलवार को बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। चारधाम यात्रा मार्गों पर तीव्र वर्षा के दौर होने और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है।