
अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून उत्तराखंड के कई हिस्सों में पहुंचने की संभावना है। वहीं, शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।मानसून ने शुक्रवार को दस्तक दे दी। इन हिस्सों में अच्छी बारिश भी हुई। इसके साथ ही पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, नालों के उफान पर आने के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।