बदरीनाथ हाइवे पर विष्णुप्रयाग व गोविंदघाट के बीच पहाड़ी से आए बोल्डर की चपेट में छह मोटर साइकिल सवार आ गए । जिसमें दो की मौत हो गई तथा एक गंभीर घायल को ज्योतिर्मठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। तीन यात्रियों को हल्की चोटे आई है।बताया गया कि बुधवार सांय को तीन मोटरसाईकिलों में गोविंदघाट जा रहे यमुनानगर हरियाणा के छ: तीर्थयात्रियों के उपर पिनोला नामक तोक में पहाड़ी से बोर्ल्डर गिरा। बोर्ल्डर की चपेट में तीनों मोटर साइकिलें आ गए । बताया गया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है । एक घायल तीर्थ यात्री को ज्योतिर्मठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। तीन तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं। बताया गया कि तीर्थ यात्री गुहाणा कस्बा यमुनानगर हरियाणा निवासी है।

