
Transparent umbrella under heavy rain against water drops splash background. Rainy weather concept.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।जबकि, देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेशभर में पांच मई तक ऐसा ही हाल रहेगा। जबकि, छह मई को भी प्रदेशभर में मौसम बदला रह सकता है।प्रदेशभर में हुई बारिश और तेज हवाओं के चलने से तापमान पर असर पड़ा है। दूसरे दिन भी दून के अधिकतम तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत मिली। दोपहर तक हुई बारिश से मई में सर्दियों जैसा सुहाना मौसम रहा। उधर, अगले तीन दिन तक मौसम की ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं।