
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ में सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा राज्य के साथ ही संपूर्ण देश को इस पल की प्रतीक्षा रहती है। केदारनाथ धाम सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र होने के साथ ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। हमारे राज्य के लिए यह उत्सव का समय है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ परिसर में आयोजित मुख्य सेवक भंडारा में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ की स्वच्छता में लगे पर्यावरण मित्रों, पुनर्निर्माण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न पर सुबह 7 बजे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए। इस दौरान हेलिकॉप्टर से मंदिर और भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदार की पूजा की।
कपाट खुलने के बाद धाम में सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। सेना की भक्तिमयी धुनों और भक्तों के जयकारों से केदारपुरी बाबा के जयकारों से गूंज उठी। धाम में कपाटोद्घाटन के लगभग 15 हजार शिव भक्त साक्षी बने।