न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत की इस जीत का जश्न देहरादून में भी जमकर मनाया गया और आसमान में जीत की चमक देखने को मिली। शहर भर के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट पर फाइनल मैच को लेकर विशेष तैयारियाँ की गई थी। दूनवासियों ने भी मैच का जमकर आनंद उठाया और हर गेंद में टीम का खूब उत्साहवर्धन भी किया। इस जीत के साथ दूनवासियों का सुपर संडे बना।
ताजा न्यूज़
August 21, 2025