
प्रदेश में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। हल्द्वानी में होने वाले समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली में भेंट के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध किया था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्था देखने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल राज्य की प्राथमिकता हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने इन खेलों का उद्घाटन भी किया। इनकी अच्छी शुरुआत हुई है और समापन भी अच्छा होगा।