
मंगलवार को मौसम का मिजाज एकाएक बदला, दोपहर से चारधाम बदरीनाथ, केदानाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में बर्फबारी शुरू हो गई, जबकि निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने से एकाएक ठंड बढ़ गई है। मैदानी क्षेत्रों में दिनभर बादलों की आंखमिचौली से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई।बुधवार को भी दून समेत तीन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों केदारनाथ व बदरीनाथ, औली और हर्षिल की चोटियों पर हिमपात जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा होने की संभावना है। ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है।