उत्तराखंड कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ता ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है। बीते 24 घंटे में 2915 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कोरोना ने राजभवन में भी दस्तक दे दी है। राजभवन सचिवालय ने इसकी पुष्टि करते हुए एक लिखित आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राजभवन के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज करने के लिए 13 व 14 जनवरी को राजभवन बंद रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 22906 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 2915 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 1361 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, ऊधमसिंह नगर में 217, चंपावत में 119, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 85, टिहरी में 63, पिथौरागढ़ में 70, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी जिले में एक संक्रमित मिला है।
एम्स ऋषिकेश, सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी व बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती एक-एक मरीज ने दमतोड़ा है। अब तक 7433 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1385 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 334700 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटने से सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। वर्तमान में 8018 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 93.70 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 11.29 प्रतिशत पहुंच गई है।
उत्तराखंड राजभवन में बड़े पैमाने पर कोरोना कर्मचारी संक्रमित मिलने पर हड़कंप की स्थिति है। इसके बाद राजभवन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान राजभवन के सभी कार्यालयों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। इस संबंध में राजभवन सचिवालय की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश में फिलहाल संख्या तो नहीं बताई गई है, लेकिन यह लिखा गया है कि राजभवन में वृहद पैमाने पर कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
12 दिनों में 25 गुणा बढ़े कोरोना संक्रमित
राज्य में बीते 12 दिनों में 25 गुणा कोरोना संक्रमित मामले बढ़े हैं। दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ने से संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती है। साढ़े सात महीने के बाद एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिला संक्रमण दर में सबसे आगे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। 1 से 12 जनवरी तक प्रदेश में संक्रमितों का ग्राफ 25 गुणा बढ़ा है। साढ़े सात महीने पर 29 मई को प्रदेश में 2991 संक्रमित मामले सामने आए थे। उस समय कोरोना की दूसरी तरह चरम पर पहुंच गई थी।
इसके बाद एक दिन में सर्वाधिक 2915 संक्रमित मिले हैं। एक जनवरी को 118 संक्रमित मिले थे। संक्रमितों की संख्या में लगभग 25 गुणा की बढ़ोतरी हुई है। देहरादून जिले में संक्रमण दर सबसे अधिक 18 प्रतिशत है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति है। लगातार संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ता तो स्थिति गंभीर हो सकती है।