स्वास्थ्य संबंधी दोहरी योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने के लिए आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र व्यक्ति ही आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अपात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में आ रही शिकायतों की जानकारी ली।