पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे की वजह से बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। चालकों को भी बसों को सावधानी पूर्वक चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते देहरादून से जाने वाली करीब 70 रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। इन बसों की रफ्तार धीमी हुई है। ग्रामीण डिपो के एजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि देहरादून से बड़ी संख्या में रोडवेज बसें दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद के रूट पर संचालित होती हैं।