मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) और एनआईसी की ओर से विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने कहा, नई तकनीकी को आत्मसात करते हुए आईटीडीए और एनआईसी ने संयुक्त रूप से विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं। इससे आम जनमानस को ऑल इन वन की तर्ज पर एक ही वेबसाइट digital.uk.gov.in पर आसानी से विविध प्रकार की सेवाएं मिल सकेंगी। विभागों के कार्यों की प्रगति ऑनलाइन देखी जा सकेंगी, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि होगी।मुख्यमंत्री ने डिजिटल डिजिटलीकरण के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के लिए सभी विभागों को बेहतर सेटअप बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने आईटीडीए को निर्देश दिया कि विकसित किए गए नए प्लेटफार्म पर सुगमता और तेजी से कार्य करने के लिए सभी विभागों का मार्गदर्शन करें।इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई, आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।