उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का डेरा है। इसके साथ ही चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा का दौर शुरू हो गया है।मौसम के बदले मिजाज से पारे ने भी गोता लगा लिया है और समूचा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश में बादलों का डेरा रहेगा।बर्फबारी, बारिश के चलते चमोली जिले में 12वीं तक के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हो सकता है। जबकि, आसपास के निचले इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि व कहीं-कहीं वर्षा के आसार हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।औली, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, चोपता, दयारा, लोखंडी, सुक्की टाप, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ की चोटियों ने सफेद चादर ओढ़ ली। इसके अलावा निचले इलाकों में भी वर्षा के कारण पारे ने गोता लगा लिया। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान पांच से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।