कुमाऊं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन व भाजपा पदाधिकारी तिथि व स्थान तय नहीं कर पा रहे हैं। कुछ दिन पहले गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को सभा के लिए तय कर दिया गया था, वहीं अब एमबी इंटर कालेज मैदान में 30 दिसंबर को सभा की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने इस मैदान में लगी नुमाइश को हटाने के मौखिक आदेश कर दिए हैं।
जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद 14 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे थे। तब उन्होंने शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए चार स्थलों का निरीक्षण किया था। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार को फाइनल किया गया था। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है। यहां तक कि आसपास सड़कें भी बनने लगी हैं। अब अचानक एमबी इंटर कालेज मैदान में सभा कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस जगह पर नुमाइश लगी है। प्रशासन ने मौखिक तौर पर उसे हटाने के आदेश किए हैं। इसके बाद से नुमाइश में झूले समेत अन्य चीजें हटाने भी शुरू कर दिए गए हैं।
मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा 30 दिसंबर को प्रस्तावित है। वहीं, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पीएम की सभा अब एमबी इंटर कालेज मैदान में कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैदान पहुंचे। सूत्रों के अनुसार 22 दिसंबर को प्रशासनिक अधिकारी भी इंटर कालेज मैदान का निरीक्षण करेंगे।
60 हजार क्षमता का है मैदान
एमबी इंटर कालेज मैदान 60 हजार लोगों की क्षमता का है। इस जगह से आसपास भी लोग खड़े हो सकते हैं। पार्टी नेता एक लाख की भीड़ के हिसाब से तैयारी में जुटे हैं।
इन नेताओं की हो चुकी है सभा
एमबी इंटर कालेज के मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री अमित शाह की भी पूर्व में सभा हो चुकी है।