
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण ट्रेनें लगातार बाधित हो रही हैं तथा यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन के चलते मंगलवार को भी रेल यातायात बाधित हुआ। रुड़की, लक्सर, हरिद्वार रूट की पांच ट्रेन, हरिद्वार से ऊना मेमू स्पेशल, श्रीगंगानगर से ऋषिकेश व ऋषिकेश से श्रीगंगा नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और अमृतसर से हरिद्वार व हरिद्वार से अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त करनी पड़ी।