
रायपुर रोड स्थित चूना भट्टा में कबाड़ी बाजार के एक गद्दों के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास की दुकान तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के छह वाहनों ने पांच घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की लपटें कई मीटर तक उठने पर आसपास के घरों को भी खाली कराया गया।दुकानदारों की सूचना के करीब एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दो फायर टेंडर से फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था।जिस पर अग्निशमन विभाग ने करीब आठ टेंडर और बुला दिए। इसके अलावा ओएनजीसी और डीआरडीओ के भी एक-एक वाहन मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुटे।