तेज प्रताप हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। मां के दर्शन किए। तेज प्रताप यादव ने भोलेनाथ की पूजा भी की। हरिद्वार में बाबा भोले से आशीर्वाद लेने के बाद तेज प्रताप बिहार रवाना हो गए।इस दौरान की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। तेज प्रताप ने मां गंगा को जल अर्पित करते हुए भी तस्वीर साझा की है।उन्होंने एक्स पर लिखा कि बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा से हरिद्वार में पवित्र पावन गंगा जी के निर्मल जल से स्नान कर श्री कैलाशांनंद महाराज जी के आश्रम चंडी घाट मे रुद्राभिषेक एवं माँ काली का पूजन अर्चन कर अपने प्रदेश बिहार और देश की प्रगति व सुख-शांति- समृद्धि की कामना की।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024