श्रीझंडेजी के आरोहण के साथ आज से दून का ऐतिहासिक मेला शुरू हो जाएगा। शनिवार को श्रीझंडेजी के आरोहण के समय श्रीदरबार साहिब में जनसैलाब उमड़ेगा। इसे लेकर शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। इस बार पंजाब के होशियारपुर निवासी हरभजन सिंह पुत्र हरीसिंह को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का अवसर मिला है।शुक्रवार को श्रीझंडेजी मेले की पूर्व संध्या पर संगतों को श्रीदरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने गुरुमंत्र दिया। इस दौरान संगतें भक्तिभाव में डूबी रहीं। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है, उसे पृथ्वी पर ही स्वर्ग की अनुभूति हो जाती है। इस दौरान संगतों ने श्रीगुरुराम राय महाराज के शबद का सिमरन किया।