उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को मसूरी-देहरादून मार्ग बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एकपरिवहन निगम की बस बेकाबू होकर 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि राज्य परिवहन की एक बस जेपी मोड़ के पास नियंत्रण खोने के बाद खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में 42 यात्री सवार थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने एक-एक कर खाई से 26 लोगों को बाहर निकाला. वहीं, मामले की खबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लगी. सीएम ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
हादसे में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए. वहीं, शीशे चकनाचूर हो गए. बस में सवार सभी यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. यात्रियों में बच्चे, बुजुर्ग समेत महिलाएं चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस मौके पर पहुंची और एक-एक कर लोगों को खाई से बाहर निकालने के लिए जुट गए. घायलों को जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं दो की मौत हो गई.
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस में सो रहा था, तभी अचानक जोरदार आवाज आई और हम खाई में लटके नजर आए. मौत मुंह तक आ गई थी. तभी पुलिस भगवान बनकर आई और बाहर निकाला, जिसके बाद जान में जान आई.