कहते हैं हाथी पहाड़ नहीं चढ़ सकता, लेकिन अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के तड़म में पहाड़ों पर बखूबी चढ़ाई करते देखे जा रहे हैं। सात दिन पहले तड़म गांव में हाथियों ने यहां खेतों में घुसकर फसलों को रौंद डाला। वहीं गांव के प्राथमिक स्कूल में खिड़कियां और वहां रखा सामान तोड़ डाला। पूरे दिन हाथी गांव में चहलकदमी करते दिखाई दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को कार्बेट पार्क के जंगलों की ओर खदेड़ तो दिया, लेकिन हाथियों के आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है।पहाड़ पर हाथियों की चढ़ाई का यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गांव वाले हाथियों के वहां होने की जानकारी दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी बड़े आसानी से पहाड़ पर चढ़ रहे हैं, जबकि हाथी केवल मैदान में ही रहते हैं। उधर, वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए गश्त टीम तैयार की है, जो समय-समय पर गश्त कर हाथियों के आतंक से ग्रमीणों को बचाएंगें।ग्रामीणों के लिए यह चौंकाने वाला है तो वन्यजीव विशेषज्ञ इसे सामान्य बता रहे हैं। उनका कहना है कि राजाजी नेशनल पार्क से वाया लैंसडौन आने-जाने वाले हाथी इस पुराने कारीडोर तक पहुंच जाते हैं और पहाड़ी से आसानी से उतर भी आते हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि दो साल पहले भी सल्ट के शशिखाल और दागुला गांव तक हाथी पहुंच गए थे।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024