उत्तराखंड की रुड़की में बलात्कार पीड़िता पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. दवा लेकर घर लौट रही पीड़िता पर रेप के मुलजिम ने तेजाब फेंक दिया. तेजाब युवती के हाथ पर गिरा. पुलिस ने घायल युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उसे राजधानी देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. युवती की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. आरोपी अभी फरार चल रहा है.पुलिस के मुताबिक, रुड़की के एक कस्बे की रहनेवाली एक युवती ने करीब दो हफ्ते पहले पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रहीस हैदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी.पीड़िता का आरोप है कि रात वह घर के पास के डॉक्टर से दवा लेकर लौट रही थी. इसी दौरान रहीस हैदर ने उस पर एसिड अटैक कर दिया. अचानक हुए तेजाब के हमले में युवती झुलस गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी.कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. साथ ही आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.