उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को साल 2023-24 के लिए बजट पेश किया. यह बजट 75 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. बजट दस्तावेज वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा में पेश किया. बताया जा रहा है कि यह बजट 76,592 करोड़ रुपये का है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बजट की जमकर तारीफ की है. सीएम धामी ने वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में पेश किए गए के बजट को ‘शानदार’ बताते हुए कहा, “यह हमारे सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है.इसके साथ ही धामी ने बजट के लिए वित्त मंत्री अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा, ” यह पीएम मोदी के मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की अवधारणा पर आधारित यह संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बजट है.” इसके साथ ही सीएम ने कहा, यह बजट हमारे सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है. यह नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बजट का केंद्रीय बिंदु उत्तराखंड का विकास है. इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है. उन्होंने कहा, “विकास, सतत विकास और समावेशी विकास, इन शब्दों के इर्द-गिर्द विकास की यात्रा बताई गई है. विकास कैसे किया जाना है, विकास की दिशा क्या होगी? इस पर भी यह बजट स्पष्ट है.”बुधवार को पेश हुए बजट की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि इसमें आधारभूत ढांचे पर खासा ध्यान दिया गया है. इसमें कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी महत्व दिया गया है. इस बजट में युवाओं के लिए खास इंतजाम किया गया है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार का परिवेश बनाने पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य की राजधानी देहरादून में मेट्रो सेवा के लिए 101 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.वहीं, सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ को नए स्वरुप में खड़ा करना हमारा संकल्प है. इसके लिए बजट में हमने 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. बता दें कि जोशीमठ के घरों और मकानों में दरार आने के बाद से वहां पर बड़ी संख्या में लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024