हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्यों की 44 सीट में 32 अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। जबकि, इससे पहले बीएसपी की लिस्ट जारी हो चुकी थी। सूत्रों की मानें तो भाजपा की लिस्ट भी बुधवार को जारी हो सकती है। मंगलवार देर शाम प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरी झंडी के बाद प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने लिस्ट जारी की।
दावेदारों की संख्या को ज्यादा देखते हुए कांग्रेस ने नौ सीटों को खुला छोड़ दिया है। दावेदारों की संख्या ज्यादा देखते हुए कांग्रेस यहां प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। जबकि तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी। इन तीन सीटों का फैसला फिलहाल होल्ड रखा गया है।
पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने 32 प्रत्याशियों में 18 सीट महिलाओं को दी हैं। सारस्वत ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो अब अधिकृत प्रत्याशी की जीत के लिए जुट जाएं। जिन सीटों को होल्ड पर रखा गया है, उनकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी।