
उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में घने बादल छाये हुए हैं और भारी बारिश के दौर जारी हैं। देहरादून ,नैनीताल और हरिद्वार समेत आसपास के क्षेत्रों में आसमान से आफत बरस रही है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी देहरादून-नैनीताल समेत पांच जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा को लेकर चेतावनी दी है। वहीं, शेष जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की आशंका है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन कहीं-कहीं भारी वर्षा का सिलसिला बना रह सकता है। शुक्रवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। शेष जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है। शनिवार के लिए देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी है।