
School students return from their school during heavy rain in Siliguri, India, on August 12, 2025. Continuous rainfall in these parts and nearby hills causes a heavy impact on normal life, with several landslides and waterlogging in the streets. (Photo by Diptendu Dutta/NurPhoto via Getty Images)
लगातार हो भारी बारिश एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार के लिए अलर्ट जारी किया गया है।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि संभावित आपदा जोखिमों भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों में तेज बहाव से विद्यार्थियों की सुरक्षा को जिले में सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को अवकाश रहेगा।जिलाधिकारी ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने एवं आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।