
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। दून में दिनभर रिमझिम वर्षा से पारे में गिरावट दर्ज की गई। पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। खासकर देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ ही बौछारें पड़ सकती हैं।देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बौछारों का दौर जारी है। रुक-रुककर वर्षा हो रही है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को हुई वर्षा के कारण दून में अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।