
शनिवार की शाम करीब छह बजे मंगलौर के समीप रुड़की मार्ग पर कावड़ियों और कार सवारों के बीच बवाल हो गया। कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही कार सवार लोगों के साथ मारपीट की। हंगामा होने पर आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर आ गए। जिसके बाद ग्रामीणों व कावड़ियों के बीच झड़प हो गई। अकबरपुर ढाढेकी निवासी नाजिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साढू गुफरान निवासी भारत नगर रुड़की व साली और तीन बच्चों के साथ अकबरपुर झोजा गांव में रिश्तेदारी में गए हुए थे। शनिवार की शाम को सभी कार से वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि कार को पीरपुरा की ओर मोड दिया, जैसे ही कार ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर पहुंची तो कार कावड़ियों से टकरा गई। जिसके बाद कावड़ियों ने कार सवारों को रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कावड़ियों को अपनी सुरक्षा में लेकर रवाना किया। सैकड़ों लोगों की भीड़ कोतवाली के बाहर एकत्रित हो गई। हंगामे की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया। कार सवार ने आधा दर्जन से अधिक कावड़ियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।