
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चमोली, टिहरी व पौड़ी जिले में जिला पंचायत सदस्य पद पर समर्थित प्रत्याशी घोषित किए। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि जिला प्रभारियों व पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी की ओर से जिला पंचायत सदस्य पर समर्थित प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अनुमति के बाद चमोली, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व पौड़ी जिले में प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। शीघ्र ही बचे हुए जिलों से भी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं।