पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश हुआ है। 12 लाख रुपये आय तक टैक्स में छूट दी गई है इससे कर्मचारी बेहद खुश हैं। कर्मचारियों का कहना है कि निश्चित तौर पर टैक्स में छूट मिलने से उन्हें राहत मिलेगी। आयकर के स्लैब में वृद्धि होना हर कर्मचारी के हित में सही है। वहीं कर्मचारियों को इस बजट में पुरानी पेंशन बहाली और कोरोना काल में फ्रिज डीए पर कोई फैसला न लेने पर निराशा भी है। इस बजट में मोबाइल और टीवी भी सस्ते हुए हैं इससे आम जनता के साथ ही कारोबारियों के चेहरे पर खुशी है। कारोबारियों का कहना है कि टीवी, मोबाइल सस्ते होने से यह आम जनता की पहुंच में होंगे। वहीं इससे कारोबार भी बढ़ेगा। ये उपकरण महंगे होने से लोगों को इनकी खरीदारी में कई बार सोचना पड़ता था। सस्ते होने से लोग अब अपने पसंदीदा टीवी और मोबाइल खरीद सकेंगे।