जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के बाजार में अब साप्ताहिक बंदी रविवार के स्थान पर सोमवार को होगी जो 11 दिसंबर से लागू होगी। इसको लेकर जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया। इसके अलावा व्यापारियों ने ऑनलाइन कारोबार का भी विरोध किया है।व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि आनलाइन व्यापार से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कालीकमली धर्मशाला में आयोजित बैठक में व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष सुभाष बडोनी और नगर अध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में हुई।बैठक में नगर अध्यक्ष रमेश चौहान ने व्यापारियों की सहमति पर रविवार के स्थान पर सोमवार को साप्ताहिक बंदी करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से परित किया गया। इसे 11 दिसंबर से लागू करने की संस्तुति की गई। इसी दिन नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर चर्चा की जानी है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024