दून के युवाओं में साल दर साल इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कतार लंबी होती जा रही है। पिछले सात साल में ही 3000 से अधिक लोग देहरादून आरटीओ से इंटरनेशनल डीएल बनवा चुके हैं, जबकि 150 से अधिक आवेदन अभी जांच प्रक्रिया के तहत लंबित हैं। कोरोना काल में इंटरनेशनल डीएल बनवाने वालों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन पिछले तीन सालों से फिर यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।दरअसल कई देशों में गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। भारतीय सड़क परिवहन प्राधिकरण इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है। इसे आरटीओ कार्यालय से ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवा सकते हैं। बड़ी संख्या में देहरादून के युवा विदेश जाने से पहले इंटरनेशनल डीएल बनवा रहे हैं।इंटरनेशनल लाइसेंस एक साल के लिए मान्य होता है। इस दौरान विदेश जाने पर अगर लाइसेंस की समयसीमा समाप्त हो जाती है तो संबंधित दूतावास के माध्यम से पुन: आवेदन किया जा सकता है। परिवहन विभाग ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार कर लाइसेंस को संबंधित पते पर प्रेषित कर देता है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024