
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को परिवार के साथ देवप्रयाग पहुंचे। वहां उन्होंने अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर स्नान व पूजा-अर्चना के बाद रघुनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने को भीड़ उमड़ी रही।अखिलेश ने स्थानीय नागरिकों से आत्मीय भेंट कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। वह सोमवार को ऋषिकेश से करीब 35 किमी दूर बद्रीनाथ मार्ग स्थित होटल ताज पहुंचे थे। मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कार्यक्रम केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जाने का था, लेकिन इसमें परिवर्तन करते हुए वह पंच प्रयाग में शामिल देवप्रयाग पहुंच गए। उनके साथ पत्नी सांसद डिंपल यादव व अन्य स्वजन थे।संगम तट पर स्नान और पूजा-अर्चना के साथ ही उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से देवप्रयाग की पौराणिक महत्ता के बारे में जाना। इसके बाद अखिलेश परिवार समेत रघुनाथ मंदिर पहुंचे। सपा प्रमुख ने यहां मौजूद शिलालेख देखे और मंदिर की पौराणिकता के बारे में भी जाना। देवप्रयाग में करीब ढाई घंटा बिताने के बाद अखिलेश वापस होटल ताज लौट आए।