
पहाड़ में ठंड का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और हेमकुंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे निचले क्षेत्रों में वर्षा से ठंड बढ़ गई। पूरे दिन उत्तरकाशी में हल्के बादल छाए रहे।सोमवार की शाम को उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में जमकर बर्फबारी हुई। इसके साथ ही हर्षिल घाटी की ऊंची चोटियों, दयारा बुग्याल, डोडीताल, केदारकांठा, हरकीदून सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई। मंगलवार की सुबह हर्षिल घाटी के आसपास की सभी चोटियां बर्फ से ढकी दिखी। मंगलवार की शाम को फिर मौसम ने करवट ली। जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री, यमुनोत्री तथा हर्षिल घाटी में वर्षा शुरू हुई।निचले इलाकों में भी ठंड के चलते लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे। वहीं, सोमवार के बाद मंगलवार को उच्च हिमालयी क्षेत्र रूपकुंड, बगुवावासा, पातरनाचनी, केलुवाविनाक, नागछीडा, वेदनी आली व बगजी बुग्याल में पहली बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। लोहाजंग, वाण, देवाल, मेलखेत, ग्वालदम, सवाड, घेस में भी ठंड बढ़ गई है। किसान मोहन सिंह, हीरा पहाड़ी और ब्रजमोहन ने बताया कि यह वर्षा खेती के लिए अच्छी साबित हो सकती है।