
राजधानी में मेट्रो नियो चलाने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रालय में लटकने के बाद अब सरकार मानवरहित पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी, पॉड टैक्सी) चलाने की तैयारी कर रही है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इस पर काम शुरू कर दिया है।राजधानी में तीन कॉरिडोर पहचानते हुए कारपोरेशन ने इसकी ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन स्टडी की निविदा जारी कर दी है। मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी ने बताया कि मेट्रो नियो का प्रस्ताव अभी मंत्रालय में है।मंत्रालय से इस पर अभी जो भी जानकारियां मांगी गई थीं, वह उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके सपोर्ट में ही पीआरटी चलाने का प्रस्ताव है। इसके लिए पंडितवाडी से रेलवे स्टेशन, क्लेमेंटटाउन से बल्लीवाला और गांधी पार्क से आईटी पार्क के तीन कॉरिडोर चिह्नित किए गए हैं।
इन सभी कॉरिडोर पर ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन का अध्ययन किया जा रहा है ताकि पीआरटी चलाने पर भविष्य के लिए यात्रियों की संभावना देखी जा सके। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन के लिए एजेंसी हायर की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कारपोरेशन इसकी डीपीआर तैयार करके शासन के समक्ष रखेगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद प्रस्ताव आगे बढ़ाया जाएगा।