
दून के पुरुकुल रोड निवासी श्वेता चौधरी ने जयपुर में हुए फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स 2023 में मिसेज इंडिया विनर का ताज अपने नाम किया। श्वेता मूल रूप से मेरठ की रहने वाली हैं। उनका दून में ससुराल है। खिताब लेकर श्वेता मंगलवार को दून वापस आई तो गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ पुरुकुल रोड के आनंद एफ्लुएंस अपार्टमेंट निवासी श्वेता चौधरी पेशे से एडवोकेट हैं। श्वेता ने जी-1 कैटेगरी में मिसेज इंडिया विनर का खिताब जीता है। श्वेता ने बताया कि दो माह पूर्व उन्होंने देहरादून से इस इवेंट में प्रतिभाग किया था। इसमें उन्होंने सिटी लेवल क्वालिफाई किया। 23 सितंबर को जयपुर स्थित होटल मेरियट में स्टेट और नेशनल के लिए इवेंट हुआ। जिसमें सेलेब्रेटी गेस्ट बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा रही थीं। श्वेता ने पूरे आत्मविश्वास और खूबसूरत अंदाज में कैटवॉक किया तो मिसेज इंडिया 2023 का ताज उनके सिर सजा।श्वेता के पिता अजय चौधरी परीक्षितगढ़ क्षेत्र में पॉली हाउस चलाते हैं। मां बीना रानी जिला सहकारी बैंक की मुख्य ब्रांच में मैनेजर हैं। बहन जर्मनी में रहती हैं। श्वेता ने 2013 में द आर्यन स्कूल से इंटर पास किया। इसके बाद दिल्ली विवि से बीए हिस्ट्री ऑनर्स, देहरादून लॉ कॉलेज से एलएलबी और लंदन से एलएलएम किया है।